भिण्ड लहार प्रशासन पर भारी रेत कारोबारी
प्रशासन पर भारी रेत कारोबारी
लहार थाना क्षेत्र के पर्रायंच,मटियावली गांव में रेत उत्खनन से सिंध नदी के पुल का अस्तित्व खतरे में
लहार। भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर्रायंच और मटियावली गाँव में रेत माफियाओं के द्वारा नदी में से पनडुब्बियों के द्वारा रेत उत्खनन किया जा रहा है,जिसके चलते सिंध नदी के पुल का अस्तित्व खतरे में है,सिंध नदी से सटे ज्यादातर गावों में चौबीसों घण्टे पनडुब्बियों द्वारा नदी से रेत निकाली जा रही है,नदी से ट्रैक्टरों द्वारा रोड के समीप रेत एकत्रित की जाती है,और इस रेत को दिन में सैकड़ों डम्फर दर्जनों ट्रक ब ट्रेक्टरो द्वारा परिवहन किया जा रहा है,उत्खनन में जेसीबी व पोकलेन मशीनो का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है,और सिंध नदी का सीना छलनी किया जा रहा है,अब देखना यह है नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह जी किस हद तक इस रेत के उत्खनन व परिवहन पर अंकुश लगा पाते है।