डंपर चालक की लापरवाही, रेलवे ट्रैक के पास बैक करते समय नहीं डंपर चालक के पास हेल्पर
डबरा । डंपर चालक की लापरवाही, रेलवे ट्रैक के पास बैक करते समय नहीं डंपर चालक के पास हेल्पर, रेलवे ट्रैक के पास डंपर चालक ट्रक को कर रहा था पीछे हादसा होने की आशंका। रेलवे टॉली निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंचे सहायक मंडल अभियंता झांसी ने पकड़ा डंपर, आरपीएफ डबरा को सुपुर्द किया, टाइम पीरियड समाप्ति के बाद भी आरवीएनएल के अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर करा रहे हैं तीसरी रेल लाइन का कार्य। कंपनी के ठेकेदार की घोर लापरवाही सहायक मंडल अभियंता झांसी को देखने को मिली है सारे कार्य की शिकायत आरपीएफ डबरा को सुपुर्द की गई है।
दरअसल झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले डबरा अनंत पेठ सेक्शन में चल रहे तीसरे रेल लाइन के कार्य की समय अवधि सूर्योदय से सूर्यास्त तक है वह भी रेल विकास निगम लिमिटेड के सुपरवाइजर की मौजूदगी में होना अनिवार्य है..। इसी के चलते आज डी के दिनकर सहायक मंडल अभियंता मेन लाइन झांसी डबरा से आखरी तक रेल ट्रैक निरीक्षण कर रहे थे तभी किलोमीटर क्रमांक 1183/32 - 1184/2 पर एक डंपर चालक रेलवे लाइन के करीब डंपर को पीछे की ओर बैक कर रहा था जिससे वहां लगी तार फेंसिंग भी क्षतिग्रस्त होते होते बची मौके पर पहुंचे श्री दिनकर ने डंपर चालक सलीम खान एवं डंपर को सिक्योरिटी कंट्रोल मैसेज करके आरपीएफ डबरा के सुपुर्द कर दिया जहां आरपीएफ पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक नन्द लाल मीणा ने उपरोक्त चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट 159 एवं रेलवे एक्ट 147 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है इसके अलावा मौके सहायक मंडल अभियंता श्री दिनकर द्वारा अवधी टाइम पूछा तो भाई स्वीकृति मात्र 5:00 बजे तक की है जबकि ठेकेदार द्वारा 6:40 तक मौके पर ग्रेटर एवं जेसीबी द्वारा काम कराया जा रहा था जिसे बंद कराया गया।
श्री दिनकर ने बताया की तीसरी रेल लाइन के लिए किए जा रहे कार्य समय पर नहीं किए जा रहे हैं और ना ही आरबीएनएल के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की मॉनिटरिंग की जा रही है जिसका उदाहरण आज देखने को मिला।