बड़ागांव धसान सत्येंद्र सिंह की स्मृति में वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ
सत्येंद्र सिंह की स्मृति में वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ
बड़ागांव धसान । नगर के नए बसस्टैंड परिसर स्थित पर सत्येंद्र सिंह स्मृति मे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया शुभारंभ के पश्चाताप दमोह एवं बोथराई इन टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें बोथराई ने 0 2 से दमोह को हराकर बौथराई टीम ने अगले मैचों में जगह बना ली वहीं टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने स्व.सत्येंद्र सिंह बुंदेला के स्चित्र पर माल्यार्पण कर 16 वी पुण्यतिथि पर आयोजित वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया ।इस आयोजन सूर्य प्रकाश मिश्रा, अनिल बड़कुल, घनेंद्र सिंह राव साहब रमेश मिश्रा राजेंद्र प्रसाद खरे, रमेश पांडे, अजीज खान, रामस्वरूप नामदेव, फिरोज खान, उमेश मिश्रा ,राकेश फणींद्र , नगर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।