टीकमगढ़ वलदेबगढ़ मे दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन

टीकमगढ़ वलदेबगढ़ मे दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन


टीकमगढ़ । वलदेबगढ़ मे दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन
 वलदेवगढ़: बल्देवगढ़ विकासखंड स्तरीय दिव्यांग छात्रों का चिकित्सीय परिक्षण शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र बल्देवगढ़ में 18/ 2 /20 20.को
भारत सरकार की संस्था द्वारा जबलपुर से आए डॉ राकेश पटनायक किया गया ।डाक्टर राकेश फटनायक ने  मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि यह दिव्यांग शिविर भारत सरकार की योजना  अनुसार लगाया गया इसका लाभ दिव्यांगों को मिल सके साथ में डॉक्टर नीरज कुमार मोरिया ललित कुमार चौधरी द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण किया.। जिसमें 40 करीब दिव्यांगों का परीक्षण किया गया । उकत शिविर मे  आर एल पाराशर बी आर सी सी, महेश कुमार बंशकार एम आर सी ,संगीता देवी बंशकार ,मातादीन  हरी शंकर सोर ,मोती लाल लोधी ,राकेश राय, बृजेश राजेंद्र जैन उदल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।