टीकमगढ़ पलेराअपराधियों के हौसले बुलंद सरेआम छात्र की पिटाई वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने मामला दर्ज किया
टीकमगढ़ । अपराधियों के हौसले बुलंद सरेआम छात्र की पिटाई वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने मामला दर्ज किया पलेरा:- आजकल दादागिरी की हद हो गई है अपराधियों ने नाबालिग छात्र के साथ सरेआम बेल्टों से पिटाई कर दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार छात्र को टूर्नामेंट देखने के नाम पर घर से 3 लड़के आए और पशु अस्पताल के सामने दबंग लड़कों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए छात्र को बेल्टो से पीट दिया तो वही पीटने का वीडियो बनाकर वायरल किया गया छात्र आशु तनय मलखान यादव उम्र 18 पलेरा पुलिस मैं जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मेरे साथ बेल्टों से मारपीट की गई तो वही धमकी देते हुए पैसों की मांग की गई मामले को गंभीरता से लेते हुए पलेरा टीआई हिमांशु चौबे ने बताया कि आरोपी राहुल लोधी शिवम तिवारी संदीप लोधी के खिलाफ धारा 327 ,323 ,294 ,506 34 आईपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है तीनों अपराधी खजरी गांव के बताए जा रहे हैं छात्र पलेरा नगर का बताया जा रहा है जिसके साथ लड़कों ने दादागिरी करते हुए बेल्टों से मारपीट की है आश्चर्यचकित बात तो यह है कि इन दबंग लड़कों को कानून का जरा भी भय घटना 15 फरवरी की बताई जा रही है अपराधी फरार चल रहे हैं ।
थाना निरीक्षक हिमांशु चौबे पलेरा