शौर्ययात्रा की तैयारिया जोरों पर, मातृशक्तियो को कर रहे आमंत्रित

शौर्ययात्रा की तैयारिया जोरों पर, मातृशक्तियो को कर रहे आमंत्रित


देवास। उस्ताद फाउण्डेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। फाउण्डेशन अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ ने बताया कि राष्ट्र गौरव श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शौययात्रा को लेकर तैयारियॉ प्रारंभ चल रही है। यात्रा में अधिक से अधिक मातृशक्तियां सम्मिलित हो इस हेतु फाउण्डेशन की गीतांजलि राठौर, साधना कुरील, दामिनी रावल, अंजली योगी, सपना कारपेंटर, पीहु, ईषीका राव, विशाखा आदि मातृशक्तियो को घर-घर जाकर आमंत्रित कर यात्रा को सफल बनाने की अपील कर रही है। शौर्ययात्रा 23 फरवरी, रविवार को जवाहर चौक से दोपहर 3 बजे मॉ तुलजा भवानी व शिवाजी की आरती के साथ प्रारंभ होगी, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सयाजी द्वार पर पंहुचेगी, जहां आरती के साथ समापन होगा। उक्त जानकारी फाउण्डेशन के विस्तार प्रमुख मोंटी जाधव ने दी।