शहद के लालच में ट्रैप हुआ हिंसक भालू पिंजरा तोड़ भाग निकला, तलाश जारी

शहद के लालच में ट्रैप हुआ हिंसक भालू पिंजरा तोड़ भाग निकला, तलाश जारी


जोधपुर । पाली जिले के सेंदड़ा क्षेत्र में हिंसक हुए एक भालू को पकड़ने के प्रयास नाकाम साबित हुए है। पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में रखे शहद व बेर की लालच में भालू पिंजरे में ट्रैप भी हो गया, लेकिन रात को वह पिंजरा तोड़ कर भाग निकला। शहर व बेर खाकर भाग निकले इस भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग आज वहां मजबूत पिंजरा रखने जा रहा है। हिंसक हुए इस भालू ने एक किसान को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। ऐसे में पूरे क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है। सेंदड़ा क्षेत्र के रामगढ़ सेडोतान गांव के समीप रविवार रात को अपने खेत की रखवाली के लिए पहुंचे किसान पर भालू ने हमला बोलकर उसे बुरी तरह से नोच डाला। किसान ने अप्रत्याशित रूप से हुए हमले के बाद भी मुकाबला करने का प्रयास किया, मगर भालू ने अपने पंजों में उसको जकड़कर उसके सिर को नोंचते हुए मांस के लोथड़ों में बदल दिया। किसान के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीणों ने उसे संभाला तथा तत्काल ब्यावर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत चिंताजनक होने पर उसे वहां से जयपुर रेफर किया है। घटना के बाद वन विभाग के ब्यावर, सेंदड़ा तथा जोधपुर से रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर भालू को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की। टीम में शामिल अधिकारियों ने पूरे जंगल तथा पहाड़ी क्षेत्र काे खंगाल दिया, मगर उसका सुराग नहीं लग पाया। जोधपुर से गए वन्य जीव पकड़ने में माहिर माने जाने वाले डॉ. एसएस राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र में कल रात एक पिंजरा रखा गया था। भालू को लुभाने के लिए इसमें शहद व बेर भी रखे गए। रात को भालू पिंजरे में आ गया और ट्रैप हो गया। इससे सभी ने राहत महसूस की।


सुबह पिंजरे की हालत देख सभी चौंक उठे। भालू अंदर रखे शहद व बेर को खाकर पिंजरा तोड़कर भाग निकला। अमूमन भालू पिंजरा तोड़ नहीं पाते है। भालू को भागते ही क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वन विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में उसकी तलास कर रही है। साथ ही एक मजबूत पिंजरा मंगाया गया है ताकि भालू उसे तोड़ नहीं सके।