RTO आफिस का भ्रष्टाचार आफिस से निकलकर सडको पर पहुंचा,वसूली करते RTI मीडिया को देख दौडे
शिवपुरी। खबर पूूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के लिए बदनाम विभाग आरटीओ से आ रही है। जहां कार्यालय में ही भ्रष्टाचार से अधिकारीयों का मन नहीं भर रहा। जिसके चलते अब अधिकारी हाईवे पर ही ट्रकों को रोककर उनसे बसूली करने में जुटे हुए है। जैसे ही इस मामले की सूचना शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की टीम को लगी। वह मौके पर जा पहुंचे।
जहां मीडिया के पहुंचते ही आरटीआई महज यह कहते नजर आए कि उक्त कार्यवाही परिवहन विभाग के आदेश पर हो रही है। जब मीडिया ने उनसे सबाल किया कि कार्यवाही के आदेश तो है परंतु बसूली के आदेश तो नहीं है। तो आरटीआई ने वहां खडे लगभग एक दर्जन ट्रकों को छोडकर भाग गए।
जानकारी के अनुसार बीते रोज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की टीम को सूचना मिली कि रामनगर टोल प्लाजा के पास खरई बैरियल से होकर गुजरकर आ रहे कुछ ट्रकों को परिवहन विभाग में पदस्थ आरटीआई डीसी शाक्य ने रोक रखा है। जिनसे वह बसूली कर रहे है। इस मामले की सूचना पर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो वहां लगभग एक दर्जन ट्रकों को खडा कर रखा था। इस ट्रकों को रोककर उक्त आरटीआई इंन्ट्री के नाम 5 से 7 हजार रूपए की मांग कर रहे थे।
ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 1641 और ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 4199 के ड्रायवर ने मौके पर ही बताया कि वह बीते 1 घंण्टे से यहां खडे हुए थे। जो कि राजस्थान से माल भरकर आए थे। जो खरई बैरियल पर से होकर निकलकर आए और रास्ते में ही रामनगर टोल से पहले आरटीआई डीसी शाक्य की टीम ने उन्हें रोका। जब उनसे कागज मांगे तो ड्रायवरों ने पूरे कागजात दिखा दिए।