रेलवे परिसर में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे इन दिनों टमटम चालकों ने अवैध स्टैंड बना दिया

रेलवे परिसर में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे इन दिनों टमटम चालकों ने अवैध स्टैंड बना दिया


डबरा / रेलवे परिसर में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे इन दिनों टमटम चालकों ने अवैध स्टैंड बना दिया है जिस स्टैंड के चलते प्लेटफार्म क्रमांक 3 तक जाने के लिए ओवरब्रिज में चढ़ने के लिए यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि टमटम चालकों ने उसी स्थान को स्टेड बना लिया है। जिससे स्थान से आम यात्री पुल की ओर जाता है या पुल से नीचे उतर कर परिसर की ओर आता है।


ना जाने क्या कारण है कि जीआरपी चौकी और आरपीएफ चौकी होने के बावजूद भी टम टम चालकों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। टम टम चालकों की वजह से मोटरसाइकिल निकालना भी आम यात्री को दुभर हो जाता है। जबकि शाम के वक्त कई ट्रेनें ग्वालियर से प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 2 पर रूकती हैं। जिनसे सैकड़ों यात्री यात्रा करके फुल के माध्यम से नीचे आते हैं लेकिन  स्टैंड बनने के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समझ से परे है सीआरपीएफ चौकी प्रभारी द्वारा इन चालकों पर क्यों कार्रवाई नहीं की जाती जिन्होंने यह अवैध स्टैंड बना रखा है।