मणिकर्णेश्वर महादेव शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महाशिवरात्रि पर होगी
रामचंद्र नगर में चल रहे पांच दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन हो रहे हवन यज्ञ एवं आरती
देवास। मणिकर्णेश्वर महादेव शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पंच दिवसीय कार्यक्रम पं. रामाधर द्विवेदी एवं उनके शिष्य पं. रूपेश व्यास जसोगढ़ आचार्य के सानिध्य में 17 फरवरी से कुशभाऊ ठाकरे स्टेडियम के पीछे रामचंद्र नगर में चल रहा है। समिति सदस्यो ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्स्व के अंतर्गत मण्ड पूजन पाठ जलादि निवास अग्नि स्थापना अनादिवास हुआ। 19 फरवरी को मण्डल पूजन स्वा: कार एवं फलादिवास, घ्रत सकरा, फूल फल, औसद्धि, अन्यदिवास का आयोजन हुआ। प्रतिदिन हवन यज्ञ के साथ आरती हो रही है। जिसके सैकड़ो की संख्या में भक्तजन लाभ ले रहे है। आज 20 फरवरी को स्थापना विधि स्थादिवास होगा। 21 फरवरी को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहूति होगी। तत्पश्चात विशाल भण्डारा होगा। मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालु भक्तो से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।