झांसी से ग्वालियर एनएच 75 सड़क निर्माण नियमों के विपरीत

झांसी से ग्वालियर एनएच 75 सड़क निर्माण नियमों के विपरीत


डबरा। झांसी से ग्वालियर एनएच 75 सड़क निर्माण नियमों के विपरीत.।  एनएच 75 का निर्माण कार्य वर्ष 2009 में शुरू हुआ था जो बर्ष 2012 में अधूरा रहकर बंद हो गया था जोकि 600 करोड़ का प्रोजेक्ट था और डीएससीएल कंपनी  एनएचएआई द्वारा दिया गया था। इसके बाद यह कार्य 2019 में प्रारंभ हुआ तब से लेकर आज तक 10 साल की अवधि बीत जाने के बाद निर्माण किए गए रेडीमेड पिलर को नवीन ओवर फ्लाई निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है जिसकी समयावधि 10 वर्ष घटकर गई है जिसे डेंटिंग पेंटिंग और लीपापोती करके दोबारा से लगाए गए हैं टूटे-फूटे पिलर को सीमेंट का मसाला बना कर दुरुस्त किया जा रहा है यह फ्लाईओवर की मजबूती ठीक ना होने के कारण कभी भी ढह सकता है। ऐसा ही मामला सिंध नदी पर बनाए गए फुल में किया गया है।