इंदौर में निगम परिषद सम्मेलन शुरू, सीएए पर विवाद
इंदौर । बलिएंट कन्वेंशन सेंटर में निगम परिषद सम्मेलन शुरू। भाजपा छोड़ चुके पार्षद उस्मान पटेल भाजपा पार्षदों के साथ नही बैठे। सभापति अजय नरुका ने कहा कि निगम में उनके इस्तीफे का आधिकारिक पत्र नहीं पहुंचा है।