दो मृतक के परिजनों को 8 लाख रूपए की सहायता
शिवपुरी। अनुविभागीय अधिकारी कोलारस द्वारा तहसीलदार बदरवास के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम बूढ़ाडोगर निवासी मृतक राहुल जाटव की मां राजो पत्नि हरज्ञान जाटव एवं ग्राम बिजरौनी निवासी मृतक भोलाराम पाल की पत्नि निशा पाल को 4 लाख रूपए के मान से कुल 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। मृतक राहुल जाटव की मृत्यु सर्प के काटने तथा मृतक भोलाराम की मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी।