अजमेर-दिल्ली रूट 27 फरवरी को डबल हो जाएगा; जयपुर आने-जाने वाली ट्रेनों को क्रॉसिंग पर रुकना नहीं पड़ेगा

अजमेर-दिल्ली रूट 27 फरवरी को डबल हो जाएगा; जयपुर आने-जाने वाली ट्रेनों को क्रॉसिंग पर रुकना नहीं पड़ेगा


जयपुर । 1 मार्च से जयपुर से दिल्ली के यात्री अपने गंतव्य पर समय से पहुंच सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि करीब 10 साल से लंबित बांदीकुई-अलवर के बीच डबलिंग का काम पूरा हो जाएगा। रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने अलवर‌-ढिगावडा के बीच डबलिंग का काम पूरा कर लिया है। वहीं अब ढिगावडा-बांदीकुई के बीच डबलिंग का कार्य 26 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद अजमेर-जयपुर (98 आकेएम) और जयपुर-दिल्ली (292 आरकेएम) ट्रैक पूरी तरह डबल हो जाएगा।


जिसके बाद इस रुट पर क्रॉसिंग के दौरान किसी भी ट्रेन को अनावश्यक रोका नहीं जाएगा। 26 व 27 फरवरी को वेस्टर्न सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) आरके शर्मा, सीएओ (सी) सीएल मीना, डीआरएम जयपुर मंजूषा जैन इस रुट पर निरीक्षण करेंगी। जिसके बाद सीआरएस इस रुट पर ट्रेन चलाने की अनुमति देंगे।


रोजाना पीक ऑवर्स में 15-30 मिनट तक रुकती हैं ट्रेन
जयपुर-बांदीकुई के बीच पहले से डबलिंग है। ऐसे में इस रुट पर क्रॉसिंग के दौरान किसी ट्रेन को रोड साइड स्टेशन या मिड सेक्शन रुकना नहीं पडता। लेकिन बांदीकुई से ढिगावडा तक सिंगल लाइन होने के कारण इस रुट पर क्रॉसिंग के दौरान बसवा और राजगढ जैसे स्टेशनों पर ट्रेनों को 15-30 मिनट तक रुकना पडता है।


सबसे ज्यादा ट्रेनें सुबह 6 से 9 और शाम 4 से 7 के बीच रोकी जाती हैं। जिसके कारण पूजा सुपरफास्ट, रानीखेत एक्सप्रेस, आश्रम सुपरफास्ट, आलाहजरत एक्सप्रेस जैसी करीब 15 से 20 ट्रेनें रोजाना राइट टाइम संचालित होने के बाद भी 30-45 मिनट की देरी से जयपुर पहुंचती हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडता है।